भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त तीन आर्ब्जवर कबीरधाम जिला पहुंचे
सामान्य आब्जर्वर, पुलिस आब्जर्वर और व्यय आब्जर्वर का संपर्क नम्बर आम नागरिक, राजनीति दलों के लिए जारी
कवर्धा, 20 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमशः 71 पंडरिया और 72 कवर्धा के लिए नियुक्त सामान्य आर्ब्जवर श्री अजय कुमार गुप्ता, पुलिस आर्ब्जवर श्री राजेश खुराना और व्यय आर्ब्जवर श्री वेंकन्ना तेजावथ ने अपना संपर्क नंबर आम नागरिक, राजनीति दलों के लिए जारी किया है। साथ ही आर्ब्जवर से मिलने का समय सुबह 10 बजे से 11 तक निर्धारित किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 71 पंडरिया और 72 कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री अजय कुमार गुप्ता को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जो सर्किट हाउस कवर्धा के छीरपानी कक्ष में रहेंगे। इनका मोबाईल नंबर 7587016530 है। श्री राजेश खुराना को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जो सर्किट हाउस कवर्धा के सरोदादादर कक्ष में रहेंगे। इनका मोबाईल नंबर 7587016529 है। श्री वेंकन्ना तेजावथ को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जो पुराना सर्किट हाउस कवर्धा के ई-01 कक्ष में रहेंगे। इनका मोबाईल नंबर 7587016481 है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट