आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित होगा संकल्प सप्ताह
वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया प्रधानमंत्री ने
3 से 9 अक्टूबर 2023 तक विभागो द्वारा आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम
कवर्धा, 30 सितम्बर 2023। आकाक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत कबीरधाम जिले के बोडला विकासखंड में 3 से 9 अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज भारत मंडपम नई दिल्ली से वर्चुअल किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिले से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट जिला पंचायत सदस्य श्री राम कुमार भट्ट कलेक्टर कबीरधाम श्री जनमेजय महोबे अतिरिक्त कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक सहित जिले के अधिकारी उपस्थिति थे।
संकल्प सप्ताह का शुभारंभ करते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने आह्वान किया कि आकाक्षी विकासखंड के लिए निर्धारित पैरामीटर पर मैदानी कर्मचारी कार्य योजना बनाकर कार्य करे और योजना को मूर्त रूप दें जिससे कि संबंधित विकासखंड राज्य के औसत स्तर से आगे बढ़ते हुए आदर्श विकासखंड के रूप में स्थापित हो सके।
वर्चुअल कार्यक्रम के संबंध में बताया कि संकल्प सप्ताह के दौरान 3 अक्टूबर को संपूर्ण स्वास्थ्य एक संकल्प का आयोजन होगा जो की स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा जिसमें टीकाकरण एनीमिया जांच सहित अन्य बिंदुओं पर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। 4 अगस्त को सुपोषित परिवार एवं पोषण खाने का आयोजन महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। 5 अक्टूबर को स्वच्छता एक संकल्प के अंतर्गत बोड़ला विकासखंड क्षेत्र में साफ सफाई का अभियान चलाया जाएगा। 6 अक्टूबर को कृषि विभाग द्वारा कृषि मेला 7 अक्टूबर को शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा एक संकल्प 8 अक्टूबर को आजीविका मिशन के अंतर्गत समृद्धि दिवस एवं अंतिम दिवस 9 अक्टूबर को संकल्प सप्ताह समावेशी समारोह का आयोजन होगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि आकाक्षी विकासखंड का कार्य भारत सरकार द्वारा प्राथमिकता में रखा गया है। पूरे देश में 500 विकासखंड इस योजना में शामिल किए गए है तथा छत्तीसगढ़ के 20 विकासखंड इसमें शामिल हैं। जिसमें कबीरधाम जिले का बोड़ला विकासखंड भी है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विकासखंड के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाते हुए अनेक पैमानों पर राज्य स्तर के औसत से अधिक वृद्धि करना है। इस कार्यक्रम में 31 पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं जिसमें बहुत से विभाग मिलकर प्रयास करते हुए इसे पूरा करेंगे।
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान विकासखंड बोड़ला मुख्यालय से जनपद पंचायत के माध्यम से बहुत से ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों ने वर्चुअल जुड़कर प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। इसके साथ ही जिला स्तर पर जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र से वरिष्ट अधिकारियों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी जिला महिला बाल विकास अधिकारी उप संचालक पंचायत उप संचालक कृषि कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित जिले के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
,CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट