आदर्श गणेश उत्सव समिति द्वारा भव्य रिकॉर्डिंग डांस का आयोजन हुआ…
लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
आदर्श गणेश उत्सव समिति द्वारा भव्य रिकॉर्डिंग डांस का आयोजन हुआ…
सिमगा:- ग्राम नवागांव ( सिमगा ) में आदर्श गणेशोत्सव समिति द्वारा डी.जे. डाँस प्रतियोगिता रखा गया था जिसमे स्टूडेंट क्लब मलोदी ने सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे श्री मनोज टोन्डे जी (सामाजिक कार्यकर्ता ) द्वारा 5555 रु.व सील्ड देकर सम्मानित किया वही नृत्य में दूसरे स्थान पर जय माँ शारदा ग्रुप कचना रायपुर रहा जिसे श्री मनोज टोन्डे फैंस क्लब द्वारा 4444 रु. व सील्ड दिया तीसरे स्थान में अव्सम डांस ग्रुप बलौदा बाजार रहा जिसे परस गेन्ड्रे द्वारा 555 रु. व सील्ड दिया गया
युगल में प्रथम स्थान टाइटल डांस ग्रुप बिलासपुर ने हासिल किया जिसे श्री भरत लाल साहू ( पूर्व सरपंच प्रत्याशी) द्वारा 4444 रु व सील्ड दिया युगल में दूसरे स्थान पर विश मोहनी पामगढ़ रहा जिसे प्रेमलाल पाठक व श्रीराम साहू द्वारा 3333 व सील्ड दिया गया, तीसरे स्थान पर ईशा एवं सोनी तेंदूकोना बागबाहरा को रिखीराम ध्रुव द्वारा 555 रु व सील्ड दिया गया
एकल नृत्य में काजल सेन मैनपुर गरियाबंद जिसे ज्ञानचंद साहू ( पूर्व सरपंच मुसुवाडीह ) व प्रवीण साहू द्वारा 3333 रु व सील्ड दूसरे स्थान में अंजनी दीवान रायपुर जिसे सुरेश गेन्ड्रे ( सरपंच मुसुवाडीह ) व गजेंद्र निषाद द्वारा 2222 रु व सील्ड तृतीय जया साहू बालोदी मोहना निषाद द्वारा 555 रु व सील्ड दिया गया ।
जिसमे मंच संचालन महेश्वर साहू ने किया व निर्णायक समिति में मोहना निषाद, रिखीराम,दाउराम साहू थे। इस कार्यक्रम में रमेश साहू ,बी.एस.ध्रुव.श्री शेषनारायण ध्रुव,तीरथ लहरी,डॉ.मुरलीधर,डॉ. नायक,लक्ष्मीकांत तिवारी,संतोष यादव,मोरज साहू, हरीश साहू,थानेश्वर साहू, रामजस साहू,भेखराम ध्रुव, जीवन साहू,शिवप्रसाद साहू,कुलेश्वर साहू, राजकुमार ( गोलू डी जे ),नंदकुमार पाहरी,शोभित निषाद,मोहेश्वर साहू व समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
इसकी जानकारी आदर्श गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष रोहित साहू ने दिया |