रेवाडीह वार्ड में लोकरंग अर्जुन्दा का कार्यक्रम
राजनंदगांव
रेवाडीह वार्ड में लोकरंग अर्जुन्दा का कार्यक्रम आज रेवाडीह वार्ड क्रमांक 22 राजनांदगांव में नवदिव्य माँ दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में सप्तमी के पावन अवसर पर 21 अक्टूबर शनिवार को
छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त लोक सांस्कृतिक संस्था लोकरंग अर्जुन्दा की प्रस्तुति होगी।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद एवं आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष गामेंद्र नेताम ने बताया की आयोजन का यह सातवा वर्ष है, और कार्यक्रम आदर्श आचार संहिता के कारण शाम 6.00बजे आरंभ होगी।उक्त कार्यक्रम में आयोजन समिति के गामेंद्र नेताम, राजेश यादव, जितेन्द्र कौशिक, राजू देवांगन, कुम्भकरण यादव,खोरबहरा साहू, मनोहर सिन्हा, कुंदन साहू, जीतू साहू, सोनू राजपूत, थनेश श्रीवास सहित आयोजन समिति ने समस्त क्षेत्र एवं वार्डवासियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट