इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता में एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी बना उपविजेता

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर…. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई द्वारा आयोजित इंटर कालेज शतरंज पुरुष प्रतियोगिता बिलासपुर जोन 3 अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता में एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी बिलासपुर की शतरंज पुरुष टीम उपविजेता बना इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के निर्देश अनुसार शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज कोनी बिलासपुर की मेजबानी में 9 अक्टूबर को बिलासपुर जोन 3 इंटर कालेज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी बिलासपुर की टीम उपविजेता बना इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 6 महाविद्यालय के खिलाडीयो ने भाग लिया था बिलासपुर जोन 3 अन्तर्गत बिलासपुर, रायगढ़ , जांजगीर चापा , अम्बिकापुर , सूरजपुर, जशपुर ज़िला के महाविद्यालय आते है

और इनके मध्य शतरंज प्रतियोगिता हुवा उपविजेता टीम में -यश कुमार गुप्ता, अमन कुमार जायसवाल,शनि कुमार वैश्य, आदि शामिल थे इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम इंटर जोन कालेज शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेगा एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी शतरंज टीम के उपविजेता बनने पर संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन,उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, टी एस चैयरमेन उपकार राय,एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी प्राचार्य डॉ. श्रुति राठौर, एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, उपप्राचार्य अभिनव पाल,इंजीनियरिंग विभाग उपप्राचार्य शुभी श्रीवास्तव आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं