खैरागढ़-विधानसभा चुनाव 2023 नक्सल प्राभावित थाना कैम्प का
चुनाव हेतु बाहर से आये केन्द्रीय बलो के कैम्प एवं थाना साल्हेवारा क्षेत्र के मतदान केन्द्रो का पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया निरीक्षण।
मध्य प्रदेश राज्य के सरहदी जिला बालाघाट से लगा हुआ साल्हेटेकरी में प्रस्तावित अन्तर्राज्यीय पुलिस चेक पोस्ट एवं थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खादी का किया गया निरीक्षण।
चेकपोस्ट ड्यिूटी में लगे अधि0/कर्म0 को वाहन चेकिंग करने के संबंध में दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश।

     जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में आज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) जिला केसीजी0 के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये जिला मुख्यालय से दूर वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना साल्हेवारा में बाहर से आये केन्द्रीय अर्धसैनिक बल (बीएसएफ) को आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में पुलिस के साथ मिलकर शांतिपूर्ण मतदान कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया, बाद थाना के सामने लगे चेकपोस्ट में तैनात अधि0/कर्म0 को वाहन चेकिंग करने के संबंध में बारिकी से समझाईश देते हुये दिशा निर्देश दिया गया कि आम जनता को किसी भी प्रकार का परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखते हुये संदेहियो एवं उनके वाहनो को बारिकी से चेकिंग करना है 


एवं संदिग्ध वस्तु, नगदी रकम, गांजा, शराब आदि पाये जाने पर नियमानुसार त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नचनिया, ग्राम खादी एवं ग्राम रामुपर से आने जाने वाले ग्रामीणो से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में जानकारी दिया गया तथा प्रस्तावित अन्तर्राज्यीय आबकारी चेकपोस्ट खादी में बाहर से आने वाले वाहनो को बारीकि से चेक करने के संबंध में आबकारी विभाग एवं पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर अवैध शराब परिवहन रोकने के संबंध मंे दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के साल्हेटेकरी में प्रस्तावित अन्तर्राज्यीय पुलिस चेक पोस्ट पहुचकर दोनो राज्यो के पुलिस द्वारा सामुहिक रूप से चेकपोस्ट में तैनात रहकर अवैध मादक पदार्थ (शराब, गांजा) का परिवहन/बिक्री को रोकने एवं त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा लोगो से मुलाक़ात कर  लॉ एंड ऑर्डर का लिया जायज़ा।पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के आकस्मिक भ्रमण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे, बीएसएफ 131 बटा0 सी कंपनी के सहा0 कमाण्डेट श्नीरज कुमार, थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीक्षक भीमसेन यादव एवं अन्य स्टाॅफ उपस्थित रहे।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *