खैरागढ़-मुख्यमंत्री ने किया जैतखाम का शिलान्यास, जिले के अकरजन और छूईखदान मे बनेंगे मॉडल जैतखाम
खैरागढ़ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा खैरागढ़ छुईखदान गंडई के दो विकासखण्ड खैरागढ़ एवं छुईखदान में बनने वाले माडल जैतखाम का शिलान्यास किया। इसमें खैरागढ़ के ग्राम अकरजन एवं छुईखदान के शहरी क्षेत्र को मॉडल जैतखाम हेतु चयनित किया गया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक साथ 82 विकाखण्डों में वर्चुअल शिलान्यास कर मॉडल जैतखाम निर्माण का शुभारंभ किया। वर्चुअल बैठक में विधायक यशोदा वर्मा, कलेक्टर गोपाल वर्मा, पालिका अध्यक्ष खैरागढ़ शैलेन्द्र वर्मा, छुईखदान पार्तिका संजय महोबिया, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, गजेंद्र ठाकरे, भीखम छाजेड़, आकाशदीप सिंह, रामकुमार पटेल, हबीब खान, समाज के खुमान देशलहरे, कैलाश मिर्चे, मनोज गेंडरे, केवल चंदेल, चैतराम कोसरे, गणेश मारकंडे, बहादुर कुर्रे, संदीप सिरमौर, पोषण दास कोसरे सहित अपर कलेक्टर डी. एस. राजपूत, प्रकाश राजपूत, सीईओ, सीएमओ एवं अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट