चुनावी मोड में कांग्रेस और भाजपा: सभा और प्रशिक्षण पर दिया जा रहा जोर
चुनावी मोड में कांग्रेस और भाजपा: सभा और प्रशिक्षण पर दिया जा रहा जोर
संकल्प शिविर में चुनाव जीतने के मंत्र बताएंगे मुख्यमंत्री बघेल
छुईखदान मेें जुटेंगे कांग्रेस के नेता
खैरागढ़. विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस संकल्प शिविर के बहाने कार्यकर्ताआें को सक्रिय कर चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी। कांग्रेस का संकल्प शिविर छुईखदान में होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के प्रभारी मंत्री सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री और विधायकों की उपस्थिति में बूथ अध्यक्षों, जोन सेक्टर प्रभारियों, संगठन के पदाधिकारियाें को बूथ प्रबंधन, विपक्ष के आरोपों के जवाब, सरकार की योजनाआें के बेहतर क्रियान्वयन को जनता के सामने रखने जैसे महत्वपूर्ण कार्याें की बेसिक जानकारी का प्रशिक्षण मिलेगा। इसके लिए प्रदेश और अखिल भारतीय कांग्रेस स्तर के दो वक्ता प्रशिक्षण देेंगे।
संकल्प शिविर के लिए जिला कांग्रेस की आयोजित बैठक में भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि संकल्प शिविर की तिथि तय नहीं हो पाई है लेकिन शिविर के इसी माहांत तक होने की प्रबल संभावना है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे सहित विधायक यशोदा वर्मा की उपस्थिति में शिविर की प्रारंभिक जानकारी और व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।
कांग्रेस के संकल्प शिविर में सीएम भूपेश बघेल आकर चुनावी अभियान की अधिकृत शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकात अभियान विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ है। अब इसकी संभावना कम नजर आ रही है। आचार संहिता को माह भर से भी कम समय बचा है। इस लिहाज से चुनावी तैयारियों, बैठकाें सहित अन्य कार्यक्रमों के चलते खैरागढ़ विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम होने की उम्मीद कम है। हालांकि संकल्प शिविर में किसी प्रकार की आमसभा या अन्य चुनावी सम्मेलन नहीं होगा लेकिन कार्यकर्ताओं और जिले भर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में चुनावी तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश देने के बहाने मुख्यमंत्री बघेल सहित मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी चुनावी तैयारियों का प्रशिक्षण देंगे। नए जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों, दावेदाराें और कार्यकर्ताआें के साथ चुनावी चर्चा करेंगे। इसके साथ ही विधानसभा में कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज होगा।
तैयारी कर रहे हैं
संकल्प शिविर का आयोजन छुईखदान में प्रस्तावित है। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। पार्टी बैठक में इसको लेकर सभी को तैयार रहने, प्रशिक्षण सहित अन्य व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शिविर में सीएम, प्रभारी मंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
गजेन्द्र ठाकरे, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट