पालिका मे फंड की कमी से कर्मियों को दो माह से वेतन के लाले, सरकार से मांगी राशि, राखी मनी बैरंग और सामने त्योहार मे भी वेतन की गूंजाइश कम

0

खैरागढ़ । नगरपालिका अधिकारियो कर्मचारियों को फिर से पिछले दो माह से वेतन नसीब नहीं हो पाया है। वेतन के लिए पर्याप्त फंड नही होने से कर्मचारियों को राखी त्योहार बिना वेतन मनाना पड़ा अब सामने त्योहारो और पर्वो को लेकर वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों में निराशा बढ़ गई है। नगरपालिका अधिकारियो कर्मचारियो को जुलाई अगस्त माह का वेतन देने फंड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है । पालिका मे नियमित कर्मचारियो को हर माह लगभग 14 लाख रू का वेतन भुगतान किया जाता है ।

दो माह से फंड का रोना

अधिकारियो कर्मचारियो को वेतन पालिका द्वारा राजस्व आय के मिलने पर की जाती है । पिछले दो माह में पालिका को आय जरूर हुई । लेकिन प्लेसमेंट कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों और संविदा वालो को ही वेतन भुगतान में फंड खत्म हो गया । इन कर्मियों को भी वेतन देने पालिका को हर माह दस लाख रू से अधिक की जरूरत पड़ती है । पिछले माह दुकानो की निलामी के बाद पालिका को 30° लाख रू से अधिक का फंड मिला। लेकिन पूरानी देनदारियों के चलते फंड की राशि का भुगतान अन्य बिलो और देनदारियों में ही कर दिया गया । जिसके बाद कर्मचारियों को वेतन के लिए फंड की दरकार है। बताया गया कि सामने त्योहार को देखकर कर्मचारी वेतन के लिए अधिकारियो से लगातार संपर्क कर रहे है। लेकिन पालिका में फंड की कमी के चलते वेतन कब तक मिल सकेगा इसकी

जानकारी नही है ।

राखी मे भी नही मिला वेतन

पालिका के अधिकारियो कर्मचारियो को राखी त्योहार में भी व्यवस्था बनाए जाने के बाद वेतन नसीब नहीं हो पाया। बताया गया कि पालिका में राजस्व करो की राशि जमा होने के बाद इसका भुगतान वेतन की बजाय बकाया बिलो सहित अन्य व्यवस्था में खर्च कर दिया गया। दो माह पहले भी पालिका कर्मचारियो को दो माह से अधिक समय का भुगतान नही मिल पाया था । कर्मचारियो ने बताया कि पालिका में समय पर किसी माह भी वेतन का भुगतान नही हो पा रहा है। जिसके चलते मकान लोन सहित अन्य बैंको से ऋण लेने वाले कर्मचारियो को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है ।

सरकार को भेजा डिमांड

पालिका निधि मे वेतन के लिए भी राशि नही होने पर पालिका प्रशासन द्वारा राज्य सरकार से फंड की मांग की जाती है । पालिका प्रशासन ने वेतन लायक राशि नही होने और सामने त्योहार होने का हवाला देते राज्य सरकार को पत्र भेजकर वेतन भुगतान किए जाने फंड की मांग की है। ताकि अधिकारियो कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जा सके । स्थानीय स्तर पर भी एक माह के वेतन के लायक राशि की व्यवस्था बनाने में पालिका प्रशासन जूटा हुआ है । फंड की व्यवस्था बनी तो अधिकारियों कर्मचारियों को एक माह का वेतन ही नसीब हो पाएगा ।

पालिका मे फंड की कमी है । इसके बाद भी व्यवस्था बनाकर एक माह का वेतन दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है । शासन स्तर पर भी फंड की डिमांड की गई है ।

प्रमोद शुक्ला सीएमओ नगरपालिका खैरागढ़

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *