अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चांपा – मुखबिर की सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस ने दो आरोपियों से तैंतीस लाख पचास हजार रूपये का अवैध रूप से रखे फटाखे एवं बिक्री रकम दो लाख रुपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध विस्फोटक एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये जिला पुलिस द्वारा एफएसटी एवम एसएसटी टीम गठित किया गया है , जिसके द्वारा जिले में नाके बंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। गत दिवस 20 अक्टूबर को सायबर सेल/फ्लाइंग स्क्वायड टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में अवैध रूप से भारी मात्रा में फटाखे भंडारण कर रखा है। मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी कार्तिक राम यादव के कब्जे से 220 कार्टून विभिन्न प्रकार के फटाखा की. 28,00,000/ एवं फटाखा बिक्री रकम दो लाख रुपये जुमला तीस लाख रुपये बरामद किया जाकर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 464/23 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया। इसी प्रकार आरोपी हेमलाल केशरवानी के कब्जे से 82 कार्टून विभिन्न प्रकार के फटाखा कीमती 5,50,000 रूपये को गवाहो के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 465/23 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी , फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रभारी कृणाल पांडेय , नायब तहसीलदार शिवरीनारायण लमीकांत कौशिक , उमा शंकर बंजारे जनपद सीईओ एवं सायबर टीम उप निरीक्षक पारस पटेल , प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा , आरक्षक गिरीश कश्यप , रोहित क़हरा , थाना प्रभारी शिवरीनारायण अशोक द्विवेदी , एएसआई ज्ञान प्रकाश खाखा , प्रधान आरक्षक किशोर दीवान , आरक्षक अर्जुन यादव , दिलीप सांडेय का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण

कार्तिक राम यादव उम्र 63 वर्ष निवासी तुस्मा रोड शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण और हेमलाल केशरवानी उम्र 70 वर्ष निवासी केरा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed