रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा

संजीवनी रक्त दाता संघ की पहल

खरोरा;–। समाज सेवा को समर्पित संजीवनी रक्त दाता संघ ने मानव सुरक्षा पर गंभीरता बरतते हुए दर्जनों मवेशी को रेडियम पहनाया है । संजीवनी रक्त दाता संघ जो ज़रूरत मंदों को रक्तदान करने के अलावा धार्मिक , सामाजिक जनकल्याणकारी गतिविधियों में हमेशा से सहभागिता निभाती आ रही है जिसके चलते समाजिक क्षेत्र मे एक खास पहचान बना चुकी है । हाल ही में कथित संस्था सड़कों ,चौक चौराहों पर विचरण कर रहे मवेशियों को रेडियम पहनाकर बतौर सुरक्षा एक नया पहल किया है ।

संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान ने इस संबंध में कहा है कि सड़कों पर बैठे मवेशियों के चलते अधिकतर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं ।लोग मौत के ग्रास बन रहे हैं ,जो काफी चिंतनीय विषय है । इस मसले को गंभीरता से लेते हुए संजीवनी रक्त दाता संघ ने एक पहल किया है । चौक चौराहों , सड़कों पर बैठे मवेशियों को रेडियम पहनाया जा रहा है ताकि राहगीरों को पहचान हो सके ।

संजीवनी रक्त दाता संघ के इस पहल का क्षेत्र में खुब प्रशंसा हो रही है । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य गण पूर्व पार्षद प्रेम ध्रुव सूरज राजपूत पवन बघेल मुकेश शर्मा दिलीप सिंह चौहान हेमंत कश्यप राकेश नौरंगे लक्की सिंह चौहान मिथुन निषाद यशवंत मानिकपुरी भरत साहू हर्ष सिंह चौहान सोनू सिंह चौहान टेकम निषाद आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed