मरवाही वन विभाग द्वारा 2से 8अक्टूबर तक मनाया जा रहा वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह
प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट: वन विभाग द्वारा मरवाही वन मंडल में दो से 8 अक्टूबर तक वन प्राणी सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान वन प्राणियों की सुरक्षा के साथ ही मानव हाथी द्वंद रोकने गजराज नुक्कड़ नाटक ,ड्राइंग ,पेंटिंग आदि के माध्यम से जन जागरूकता लाई जा रही है। वन प्राणियों की सुरक्षा और संरक्षण के उद्देश्य से विगत 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन मंडल में वन प्राणी सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मरवाही में हाथी से प्रभावित ग्रामों में गजरथ के माध्यम से हाथी मानव द्वंद्व को कम करने हेतु हाथी के व्यवहार एवं हाथी के आने पर क्या करें और क्या ना करें इस संबंध में लाउड स्पीकर के माध्यम से जन जागरूक किया जा रहा है एवं वन विभाग मरवाही के द्वारा बाइक रैली भी निकाली गई। इसके साथ ही गजराज द्वारा किए गए क्षतिपूर्ति राशि ग्रामीणों को चेक के माध्यम से प्रदान की जा रही है। ग्रामों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वन प्राणी संरक्षण का संदेश प्रसारित किया जा रहा है।