वनांचल में माहभर से दहशत मचा रहा जंगली हाथी बालोद पहुंचा….

0

वनांचल क्षेत्र में लगभग माहभर से दहशत मचा रहा जंगली हाथी महाराष्ट्र सीमा के अलावा आसपास के क्षेत्रों में लगातार घूम रहा है. दो दिन पहलेशुक्रवार को यह मोहला में दिखाई दिया था. आज यह हाथी वालोद क्षेत्र पहुंच गया है. जंगली हाथी लगातार अपना लोकेशन बदलता जा रहा है. वन विभाग के अधिकारी उस पर नजर रखे हुए हैं. ज्ञात हो कि लगभग माहभर पहले जंगली हाथी मानपुर मोहला क्षेत्र के ग्राम उरझे में दिखाई दिया था. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. घूमते-घूमते यह हाथी महाराष्ट्र सीमा की ओर निकल गया था लेकिन वहां से फिर घूमकर मालेवाड़ा, कोड़ेवाड़ा से होते हुए मोहला क्षेत्र के चिलमटोला व अड़मागोंदी पहुंचा. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अड़मागोंदी से यह हाथी रायसिंगटोला होते हुए बालोद क्षेत्र मेंदाखिल हो चुका है. फिलहाल वन विभाग के अफसर उस पर नजर बनाए हुए हैं. आशंका यह भी जताई जा रही है कि वह घूम फिरकर फिर वापस लौट सकता है, हाथी कब किस क्षेत्र में चला जाए, इस संबंध में निश्चित रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता. मोहला क्षेत्र में हाथी दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. इसके पूर्व मानपुर क्षेत्र में हाथी ने कुछ कच्चे मकानों व फसल को नष्ट कर दिया था. वनांचल में लगातार हाथी दिखाई देने से ग्रामीणअपनी व फसल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाईश दी है.

“66 मोहला क्षेत्र में कल शुक्रवार को हाथी दिखाई दिया था. आज यह बालोद क्षेत्र में पहुंच गया है. उसकी लोकेशन पर लगातार नजर रखी जा रही है. ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की समझाईश दी गई है.”जागेश गौड रेजर, पानावरस वन विभाग निगम,
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed