अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर एवं हिन्दू राष्ट्र प्रणेता अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज द्वारा संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा पूज्य शंकराचार्यजी द्वारा भारत को हिन्दू राष्ट्र के रूप में उद्भाषित करने के आह्वान के क्रियान्वयन की दिशा में हिन्दू राष्ट्र निर्माण जन जागृति यात्रा के प्रथम चरण में कल 07 अक्टूबर शनिवार को अपरान्ह तीन बजे आरंग तथा शाम पांच बजे महासमुन्द में तथा ठीक इसी प्रकार परसों 08 अक्टूबर रविवार को अपरान्ह तीन बजे राजिम तथा पांच बजे अभनपुर में हिन्दू राष्ट्र जन जागृति संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसमें संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती सीमा तिवारी , टीकाराम साहू , कमल मिश्र , श्रीमती गोकृति तिवारी , हितेन्द्र तिवारी एवं रंजीता शर्मा की उपस्थिति रहेगी। सभी सनातन धर्मावलंबियों को उपरोक्तानुसार संगोष्ठी में सम्मिलित होने हेतु प्रांतीय कार्यालय श्रीसुदर्शन संस्थानम् रावांभाठा रायपुर से सूचना जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *