देवी पंडाल से वापस लौटा था घर
चुनाव सभा से गांव वापस लौटे भाजपा नेता की हत्या
शुक्रवार को दिन भर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मोहला चुनावी सभा में रहने के बाद घर लौटे भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री बिरझू ताराम को सशस्त्र नक्सलियों ने बीच बस्ती में घुसकर रात 8:30 के लगभग गोली मार दी। घटना मानपुर विकासखंड के औधी थाना क्षेत्र से 4 किलोमीटर दूरी पर सरखेड़ा गांव में घटित हुई। र्फोर्स वारदात स्थल पर रात़़़भर डटी रही। विधानसभा चुनाव के दरमियान भाजपा नेता की हत्या से फिर लंबे अंतराल के बाद मानपुर में नक्सल घटना को लेकर दहशत का वातावरण निर्मित हो गया है।


मिली जानकारी के अनुसार मोहला में डॉ.रमन सिंह के चुनावी भाजपा कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर मानपुर औंधी क्षेत्र के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री बिरझू तारम अपने गांव सारखेड़ा लौटे लगभग 8:00 बजे वे गांव में खुद के द्वारा नवरात्रि में देवी स्थापना कर पूजा अनुष्ठान करते आ रहे हैं आज भी पूजा करके स्थापना स्थल से वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान ताक में बैठे सशस्त्र हथियार बंद 8 से 10 नक्सलियों ने उन पर हमला करते हुए गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही कद्दवार भाजपा नेता बिरझू ताराम की मौत हो गई। घटना की सूचना तत्काल औंधी थाना को दी गई।नहीं मिल रही है सुरक्षा। मानपुर के भीतर कई भाजपा नेताओं को नक्सली संगठन के द्वारा जन अदालत में मौत देने का फरमान है। काफी संख्या में मानपुर आँधी के भीतर अब तक जनप्रतिनिधियों को नक्सली मौत के घाट उतार चुके हैं, जो-जो नक्सली संगठन के टारगेट में है, उन्हें किसी भी प्रकार की सुरक्षा देने में पुलिस महकमा और शासन पीछे हट गया है।विधायक की उपस्थिति में दी गई थी धमकीछत्तीसगढ़ में कानून की व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। लगातार हत्याओं का दौर चल रहा है और आज फिर एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। यह चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं को डराने का प्रयास है, क्योंकि कांग्रेस विधायक की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं को मार डालने की धमकी दी गई थी। छत्तीसगढ़ में धार्मिक उन्माद की श्रृंखला चल रही है लेकिन भाजपा कार्यकर्ता ना डरेगा ना झुकेगा। हमारा शांत छत्तीसगढ़ अब पश्चिम बंगाल की राह पर चल पड़ा है, भूपेश राज मे, राजनीति में हत्या जैसे घटना स्वीकार्य नही है और यह पूरी तरह से निदनीय घटना है। “डां. रमन सिंह”
आज रमन सिंहग्रामसरखेड़ा पहुंचकर
अत्येष्टी मे शामिल होगे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed