विधायक डॉ केके ध्रुव ने मरवाही में सीसी रोड निर्माण का किया भूमिपूजन…

प्रदीप राय (हरि)की रिपोर्ट
मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने मरवाही के गरलैया टोला में सीसी रोड निर्माण का विधिवत मंत्रोचारण के साथ भूमिजन किया। विधायक निधि से स्वीकृत होने वाले इस सीसी रोड के निर्माण से गरलैया टोला के ग्रामीणों में हर्ष है।ज्ञात हो कि गरलैया टोला के इस मार्ग में बरसात में यहां बड़े बड़े गड्ढे और कीचड़ हो जाते थे जिससे लोगो के आने जाने में काफी परेशानी होती थी और यहां के ग्रामीणों द्वारा सीसी रोड की मांग कई महीनो से की जा रही थी जिस पर संज्ञान आने पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने विधायक निधि से उक्त सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति दी और वहां जा के आज भूमिजन कर उक्त रोड निर्माण का निर्माण कार्य प्रारंभ किया।आज इस भूमिपूजन के अवसर पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा मरवाही के सरपंच प्रियदर्शनी नहरेल,विधायक प्रतिनिधि व कांग्रेस नेता हरीश राय,नारायण शर्मा,वीरेंद्र बघेल, मिंटू खान व सरपंच पति योगेंद्र सिंह नहरेल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।