छ.ग. प्रांतीय सेन समाज का चुनाव आज अध्यक्ष पद के लिए विनोद, पुनीतराम और लक्ष्मीनारायण के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

0

रंजीत बंजारे CNI न्यूज

बेमेतरा-:छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए दूसरे व अंतिम चरण का मतदान 7 अक्टबूर शनिवार को होगा। पहले चरण का मतदान 3 अक्टबूर को हुआ था। पहले चरण में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में वोट डाले गए हैं।

मतदान केंद्र हर जिला मुख्लायल में बनाया गया है। दूसरे चरण में दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में वोट डाले जाएंगे। समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी खम्हनलाल शांडिल्य ने निर्देशानुसार दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। हर जिले से महिला मतदाताओं समेत 150 मतदाता वोट डाल सकेंगे। मतगणमना 10 अक्टबूर को सेन भवन शक्ति नगर दुर्ग में होगी।
प्रांतीय पदाधिकारियों के चुनाव में उपाध्यक्ष, महसचिव, सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

निर्वाचन की अधिकृत घोषणा अध्यक्ष चुनाव के बाद एक साथ की जाएगी। अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशियों विनोद सेन, पुनीत राम सेन और लक्ष्मीनारायण सेन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। विनोद सेन का चुनाव चिन्ह मशाल, पुनीतराम सेन का चुनाव चिन्ह चश्मा और लक्ष्मीनारायण सेन का चुनाव घड़ी है। तीनों प्रत्याशियों ने पूरे प्रदेश में धुआंधार चुनाव प्रचार किया है।

दुर्ग जिले के मतदाता सेन भवन शक्ति नगर दुर्ग में मतदान करेंगे। मतदाताओं को अपना आधार कार्ड लेकर आना होगा। मतदान का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे है।

दुर्ग संभाग के बालोद जिले के मतदाता सेन भवन जुंगेरा बालोद में और बेमेतरा जिले के मतदाता गांधी भवन में मतदान करेंगे। राजनांदगांव जिले में सेन भवन सहदेव नगर राजनांदगांव को मतदान केंद्र बनाया गया है। कवर्धा में सेन समाज भवन कवर्धा, मानपुर मोहला चौकी जिले में सेन भवन मोहला और खैरागढ़,छुईखदान, गंडई जिले मेे वहां बनाए गए मतदान केंद्र में वहां के मतदाता वोट डालेंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद सेन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed