विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराया ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
धर्मशाला, – विश्व कप 2023 खेले गये बारिश से प्रभावित मुकाबले में टांस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर के मुकाबले में 42.5 ओवर में 245 रन बनाए। स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी और गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया जो आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में दूसरा बड़ा उलटफेर है।.
नीदरलैंड ने अफगानिस्तान की गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से प्रेरणा लेकर दक्षिण अफ्रीका के विजय अभियान पर रोक लगाई। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले दो मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।.