रायपुर पुलिस

दिनांक 26.09.2023

यात्री बस में चोरी करने वाला आरोपी घनश्याम जायसवाल उर्फ राहुल गिरफ्तार

विवरण:- प्रार्थिया श्रीमती उषा देवी सोनकर ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रावणभांठा मठपुरैना में रहती है। प्रार्थिया दिनांक 24.09.2023 को शाम करीबन 05.00 बजे अंबिका ट्रेवेल्स की बस क्रमांक सीजी/06/एम/1244 में बैठकर पारागांव से रायपुर आई थी। प्रार्थिया अपने पास एक पर्स मंे सोने चांदी के जेवरात रखे हुए थी। जिसे वह अपनी सीट के बाजू वाली सीट में रखी थी। शाम करीबन 06.30 बजे बस जब भांठागांव चौंक के पहले पहुंची तब प्रार्थिया ने अपने पर्स को रखे हुए स्थान पर देखा तो वह वहां नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के पर्स को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 501/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

    वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया, बस चालक, कंडेक्टर सहित अन्य यात्रियों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा भाठागांव चौक के आस-पास सहित बस में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त बलौदाबाजार निवासी घनश्याम जायसवाल उर्फ राहुल के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर घनश्याम जायसवाल उर्फ राहुल को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करना पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। 

जिस पर आरोपी घनश्याम जायसवाल उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की पर्स तथा सोने चांदी के जेवरात कीमती लगभग 90,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी- घनश्याम जायसवाल उर्फ राहुल पिता जयराम जायसवाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम पठारीडीह थाना पलारी बलौदाबाजार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *