जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव रहे उपस्थित
प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट:डाइट पेंड्रा में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।नौ शिक्षको को शिक्षा दूत एवं तीन शिक्षको को ज्ञान दीप का पुरस्कार दिया गया।व्ही के वर्मा प्राचार्य केंवची एवं डी एस चंद्रा प्राचार्य बगरार को उत्कृष्ट प्राचार्य का सम्मान दिया गया।कमाल खान सेवा निवृत्त प्रधान पाठक सहित इकतीस शिक्षको का साल,श्रीफल,पेन,एवं एल आई सी के द्वारा शिक्षक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव रहे।उत्तम वासुदेव जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जीपीएम, राकेश जालान अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा,ममता पैकरा अध्यक्ष जनपद गौरेला, एन के चंन्द्रा डी ईओ,आभा सिंह प्राचार्य डाइट एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।