थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत पंडरी ओव्हर ब्रीज के नीचे मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस
दिनांक 18.10.23
थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत पंडरी ओव्हर ब्रीज के नीचे मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार
मारपीट का विडियो भी हुआ था वायरल
कुछ दिनों पूर्व थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत पंडरी ओव्हर ब्रीज के नीचे कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को चाकू दिखाकर डरा धमकाकर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने का विडियो वायरल हुआ था। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मारपीट की वायरल विडियो को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन को विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पीड़ित से घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए आरोपियों की पहचान थाना सिविल लाईन के हिस्ट्रीशीटर दिलकश अली सहित फिदा हुसैन अली एवं शफीक अली के रूप में की जाकर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 294, 323, 342, 506, 34 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपी दिलकश अली, फिदा हुसैन अली एवं शफीक अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपियों को जेल भेजा गया।
*आरोपी दिलकश अली थाना सिविल लाईन का हिस्ट्रीशीटर है, जो पूर्व में कई मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है।*
गिरफ्तार आरोपी
01. दिलकश अली पिता हुमायूं अली उम्र 23 साल निवासी लोधीपारा पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।
02. फिदा हुसैन अली पिता नवाजी हुसैन उम्र 23 साल निवासी गुलशन अपार्टमेंट इमामबाड़ा राजातालाब पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।
03. शफीक अली पिता रफीक अली उम्र 23 साल निवासी उरकुरा कालोनी व्ही.आई.पी रोड थाना खमतराई रायपुर।