बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान
प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट:
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शतप्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशन और स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर के मार्गदर्शन में जिले में शतप्रतिशत मतदान के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। बीते शुक्रवार को गौरेला ब्लॉक के विषेश पिछड़ी जनजाति बैगा बाहुल्य ग्राम केंवची, चुकतीपानी एवं पंडरीपानी में कला जत्था दल में शामिल कठपुतली नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके साथ ही उन्हें शतप्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गई।