थाना तेलीबांधा अंतर्गत दिनांक 07/08.10.2023 के रात्रि 12.00 से 12.15 के मध्य जोरा ओवर ब्रिज में वाहन पास करने (साईड लेने ) के नाम पर दो पक्षों में मार पीट वाद विवाद हो गया था

0

रायपुर पुलिस//

थाना तेलीबांधा अंतर्गत दिनांक 07/08.10.2023 के रात्रि 12.00 से 12.15 के मध्य जोरा ओवर ब्रिज में वाहन पास करने (साईड लेने ) के नाम पर दो पक्षों में मार पीट वाद विवाद हो गया था जिसमे घटना की सूचना मिलते ही थाना तेलीबांधा पुलिस तत्परता से कार्यवाही करते हुए मामले में दोनो पक्षों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर समस्त 10 आरोपी सहित 03 नग 04 पहिया वाहन भी जप्त किया। प्रकरण में प्रार्थिया डिंपल ईसरानी पति शैलेश ईसरानी की ओर से अपराध क्रमांक 643/23 धारा 294,323,341,506,147 भादवि पंजीबद्ध कर मामले के समस्त 07 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया

नाम आरोपी
01आकाश शर्मा पिता प्रवीर शर्मा
02राहुल वैष्णव पिता बालेश्वर वैष्णव
03 गौतम सिंह राजपूत पिता मंगल सिंह
04रवरी भारती पिता रविकुमार भारती
05 आसिमा लाल पिता आसित लाल
06 अपूर्व भट्टाचार्य पिता आशीष भट्टाचार्य
07अजय महापात्र पिता जुगल महापात्र
उक्त आरोपीगण घटना कारित कर इमली डीह में छिपे हुए थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया इस दौरान आरोपी वाहन चालक शराब पी रखे थे जिस पर मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 भी जोड़ी गई और एक स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक MP 18 CA 0965 तथा एक स्विफ्ट वाहन क्रमांक CG 04 HX 9519 भी जप्त किया गया
इसी तरह दूसरे प्रकरण में प्रार्थिया रावरी भारती के साथ मारपीट तथा दांत से काट कर चोट पहुचाये जाने के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 644/23 धारा 294,323,506,34 भादवि दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया


01शैलेश इशरानी पिता नरेश ईसरानी
02डिंपल ईसरानी पति शैलेश ईसरानी
03 आकाश सचदेव पिता अशोक सचदेव तीनो निवासी महावीर नगर
आरोपी वाहन चालक द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाते हुए पाए जाने पर मामले में मोटर व्हीकल की धारा 185 भी जोड़ी गई और एक ईको स्पोर्ट वाहन क्रमांक CG 04 NF 3400 भी जप्त की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *