वन अधिकार से वंचित आदिवासी वर्ग ने डीएम से अधिकार पाने लगाई गुहार

0

जिला सिवनी मध्यप्रदेश

सी एन आई न्यूज
सिवनी – दिनांक 04/10/2023 वनअधिकार का दावा पत्र अभी तक नही प्राप्त हुआ है इस मामले में लखनादौन एसडीएम को भी उनके अधिकार पत्र दिये जाने की बात कही गइ है लेकिन लखनादौन विकासखंड के 32 गांव के 790 परिवार के अनुसूचित जनजाति के लोग प्रभावित हो रहे है वन विभाग द्वारा उनकी जमीन में तार फैंसिग कर दी गई है इसके पूर्व सरकार द्वारा एक पत्र जारी समस्त कलेक्टर को किया गया है जिसमें लिखा ह कि वर्तमान में वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत पूर्व के निरस्त दावो का पुनःपरीक्षण कर निराकरण की कार्यवाही एमपी वनमित्र पोर्टल के माध्मम से की जा रही है। वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पूर्व प्रक्रिया ( आफलाईन ) अनुसार नवीन दावे प्राप्त करने एवं उनके निराकरण करने के निर्देष समय समय पर जारी किये गए है। अब एमपी वनमित्र पोर्टल पर नवीन दावो के निराकरण की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। वनमित्र पोर्टल पर उपलब्ध इस नए माडयूल का उपयोग करते हुए वनअधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत नवीन दावो का निराकरण करने के निर्देष दिये गए है। जिसमें बाकायदा ये पत्र अपर मुख्य सचिव,अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,मुख्य सचिव जनजातीय कार्य विभाग,राजस्व विभाग,प्रधान मुख्य वन सरंक्षक एवं वन बल प्रमुख सतपुडा भवन भोपाल,आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग आदि सभी को ये पत्र भेजे गए है फिर भी आदिवासी वर्ग के लोग अपने अधिकारो से वंचित है वनअधिकार से वंचित लोगो ने अपनी मांगे पूरी ना होने पर आंदोलन का रास्ता अपनाने की बात की है
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed