संजीवनी रक्तदाता संघ का उद्देश्य पूरे तिल्दा एवं सिमगा विकासखंड को अपने साथ जोड़ना

0

खरोरा;—1 अक्टूबर 2004 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में समाज सेवी संस्था संजीवनी रक्तदाता संघ की नींव रखी गई थी । जिसका मूल उद्देश्य जरूरतमंदों तक निःशुल्क रक्त दान कर सेवा प्रदान करना था । इस उद्देश्य हेतु शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में विगत 21वर्षो से चले आ रहे इस संगठन को और विस्तार रुप प्रदान कर ज्यादा से ज्यादा सेवा प्रदान करने के लिए हमारे संंगठन द्वारा सदस्यता जोड़ो महा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें तिल्दा ब्लॉक के प्रत्येक गांव से हमारे संगठन का सदस्य बनाया जा सके (जिससे हम हर समय रक्तदान करने मे सफल रहे और किसी को भी संगठन से गुहार करने के बाद मायुसी का सामना न करना पडे़।इसिलिए हम चाहते है कि प्रत्येक गांँव से हमारे संगठन मे सदस्यता ग्रहण करे जिससे हम जरुरतमंदो का सहायता करने मे सदा ही अपना अग्रीणी प्राथमिकता प्रदान कर सके

इस महा अभियान में अब -तक 75% गांव के लोगों ( युवक -युवतियाँ)को जोड़ा जा चुका है और हमारा उद्देश्य को पुरा करने के लिए या (सफल )बनाने के लिए अभी भी 25 % गांवो को हमारे संगठन में जोड़ने (जागरुक )करने के लिए बचा हुआ है जिसके अंतर्गत ऐ सभी ग्राम इस प्रकार है :—चांपा, भैसा , देवरी, हथबंद, सीतापार कुकराचुंदा ,खुड़मुड़ी ,गुजरा रायखेड़ा ,मढी, चिचोली ,मोहदी सोनतरा ,केवतरा, देवसुंदरा, केसला ,खरोरा ,आरंग ,कोसरंगी मोहरेंगा, तरपोंगी ,देवरी ,भटभेरा, तिल्दाबांधा ,बरडीह ,नवापारा बोईरझीटी, ताराशिव, निनवा जलसो ,जारा ओटगन, नेवारी, फूलवारी, कोनारी,सिमगा,रजिया,मोहरा, इत्यादि गांव हैं।

अतः हमारे सभी सदस्यों से अनुरोध है की जिस गांव में हमारे सदस्य नहीं है तथा जिस गांव से आप लोग जुड़े हो उसके साथ-साथ आपके आसपास के गांव में जिस गांव में हमारे सदस्य नहीं है उस गांव से सदस्यता जोड़ो महा अभियान के तहत सदस्यता दिलाएं ।

आपको बता दें कि संस्था का मूल उद्देश्य रक्तदान तो है ही साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे की ग्रीष्म ऋतु में सार्वजनिक प्याउ घर का संचालन, तिल्दा रेलवे स्टेशन में दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर तथा स्ट्रेचर प्रदान करना, संस्था के प्रचार प्रसार हेतु टी-शर्ट वितरण, रक्तदाताओं को यातायात सुरक्षा हेतु हेलमेट वितरण ,शोकाकुल परिवार को अन्नदान, पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिससे कि आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद मरीज को तत्काल ब्लड मुहैया हो सके जैसे अनेक प्रकार के जनहित के कार्य किए जाते हैं।
अतः जिन युवा एवं युवतियों महिला व पुरुष जिनका उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और वजन 45 किलो से अधिक एवं हीमोग्लोबिन 12.5 हो वह इस संगठन में जुड़कर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर सकते हैं। अतः हमारे संगठन मे जिस किसी को भी सदस्यता प्राप्त करना है हमारे संस्था के अध्यक्ष महोदय ओमप्रकाश चौहान जी से सम्पर्क कर सकते है पता है :—–लक्की डेली नीड्स कोटा रोड नेवरा मे सुबह 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक संपर्क करें साथ में अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी तीन नग पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो एवं 51 रुपया सदस्यता शुल्क लेकर आवे साथ में दो गवाह जिनके सामने सदस्यता ग्रहण किये जा सके।
ओम प्रकाश सिंह चौहान अध्यक्ष संजीवनी रक्तदाता संघ तिल्दा नेवरा।

रिपोर्टर रोहित वर्मालोकेशन खरोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed