वन विभाग ऑफिस के केप्पस में दीवार तोड़कर शाम 7बजे घुसा हाथी।
प्रदीप राय जिला ब्यूरो गौरेला पेंड्रा मरवाही।
वन विभाग ऑफिस के केप्पस में दीवार तोड़कर शाम 7बजे घुसा हाथी। एंकर : वन विभाग ऑफिस के कैम्पस में दीवार तोड़कर ऑफिस के सामने से शाम 7बजे 2 हाथी निकलकर मेन रोड में चलते हुए निकल गए । जिन्हे देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित हो गए जिन्हे वन विभाग के द्वारा समझाइश दी जा रही है। हाथी पिछले कई दिनों मरवाही में विचरण कर रहे हैं।