नाबालिग से छेड़खानी करने वाला आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर – नाबालिग बालिका से छेड़खानी करने के आरोपी को पचपेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये पचपेड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत दिवस 11 अक्टूबर को शाम साढ़े छह बजे वह अपने घर से नल में पानी भरने बल्टी लेकर जा रही थी। श्याम सदन नाविक के घर के सामने पहुंची थी , उसी समय सूरज मानिकपुरी मुझे देखकर बुरी नजर से कमेंट कर इज्जत लेने के नियत से छेड़खानी करने लगा। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पचपेडी में अपराध क्रमांक 342 / 2023 धारा 354 (घ) भादवि एवं 12 पॉस्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता के देखते हुये थाना प्रभारी पचपेड़ी के मार्गदर्शन पर पचपेडी पुलिस टीम के द्वारा आरोपी सूरज राम मानिकपुरी को घेराबंदी कर तत्काल पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया , जो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पचपेड़ी विवेक कुमार पाण्डेय ,उनि पिल्लु राम मंडावी , आरक्षक अश्वनी पटेल , महिला आरक्षक नीता यादव का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
सूरज राम मानिकपुरी पिता मोजी राम उम्र 20 वर्ष निवासी लोहर्सी सोन थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर (छ.ग.)