आज शिवसेना रायपुर जिला इकाई की बैठक
आज शिवसेना रायपुर जिला इकाई की बैठक में संगठन विस्तार करते हुए युवा सेना में रायपुर शहर अध्यक्ष यशराज ठाकुर शहर उपाध्यक्ष विशाल सोनी सत्यम साहू को शहर सचिव,
दीपक सोनी को शहर सचिव, शिवसेना में पवन दुबे को जिला सह सचिव दिनेश साहू को दक्षिण विधानसभा के उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दिया गया इस गठन विस्तार मैं सुनील कुकरेजा प्रदेश महासचिव
सनी देशमुख युवा सेना प्रदेश अध्यक्ष संतोष मार्कंडेय भारतीय कामगार सेना प्रदेश महासचिव, बल्लु जांगड़े प्रदेश उपाध्यक्ष, आनंद तिवारी जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप महिला सेना जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे