श्रीमान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार शहर मे रहे अवैध शराब बिक्री को रोकने एवं उसके विरूद्ध प्रभावशील कार्यवाही करने के तारतम्य मे आज दिनांक 10.09.2023 को थाना हाजा में अभियान कार्यवाही पर रवाना हुई मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वाटिका नगर झोपड पटटी में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब ब्रिकी करने रखा है कि सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आजाद चौक रायपुर के मार्गदर्शन में सूचना की तस्दीकी एवं रेड कार्यवाही कर मुखबिर के बताये अनुसार एक आरोपी तफन नाग पिता समुईल नाग उम्र 40 साल सा. बीएसयूपी कालोनी वाटिका नगर झोपडपटटी कोटा रायपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से एक सफेद कलर के प्लास्टिक की बोरी में अंदर रखे देशी मंदिरा प्लेन का 30 पौवा देशी शराब प्रत्येक मे मात्रा 180 एम.एल. लिखा हुआ है कुल 5.400 बल्क लीटर किमती 3300- रूपये जप्त किया गया है थाना सरस्वती नगर रायपुर मे आरोपी के विरूद्ध अप क्र. 249 / 23 धारा 34 (2) आब. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया है।

|

नाम आरोपी तफन नाम पिता रामूईल नाम उम्र 40 साल सा. बीएसयूपी कालोनी वाटिका नगर झोपड पटटी कोटा रायपुर थाना सरस्वती नगर रायपुर

जप्ती:- देशी मंदिरा प्लेन का 30 पौवा कुल 5400 एम एल 5.400 लीटर किमती 3300 रूपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *