रेवाडीह वार्ड मे धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव

0

राजनंदगांव

रेवाडीह वार्ड मे धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव
महापौर आदरणीया हेमा देशमुख और श्री जितेन्द्र मुदलियार जी,पार्षद गामेंद्र नेताम जी हुए सम्मिलित।

महापौर जी ने कृष्ण मंदिर में डोम शेड निर्माण एवं सांहड़ा देव में चबूतरा निर्माण की घोषणा रेवाडीह वार्ड नं 22 राजनांदगांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोसरिया यादव समाज के द्वारा पूरे धूमधाम से मनाया गया,प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसमें सर्वप्रथम राउत नाच के सांथ कलश यात्रा निकली जो कि भगवान श्री कृष्ण मंदिर में जाकर समाप्त हुई।


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीया हेमा सुदेश देशमुख जी, अध्यक्षता युवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार जी, विशिष्ट अतिथि पार्षद गामेंद्र नेताम जी,एल्डरमेन श्री प्रभात गुप्ता, , झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष जितेन्द्र कौशिक,पटेल श्याम दास सार्वा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जी ने इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए भगवान श्री कृष्ण जी के चरित्र का वर्णन करते हुए उपस्थित वार्डवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, एवं वार्ड पार्षद गामेंद्र नेताम जी के मांग पर श्री कृष्ण मंदिर में डोम शेड निर्माण एवं भगवान सांहड़ा देव में चबूतरा निर्माण की घोषणा की।


सांथ ही इस अवसर पर युवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार जी ने समस्त वार्डवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी बधाई एवं शुभकामनाएं दी,एवं कोसरिया यादव समाज को आमंत्रित करने हेतु धन्यवाद देते हुए आयोजन हेतु आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।इस अवसर कोसरिया यादव समाज के अध्यक्ष विष्णु यादव,उपाध्यक्ष झाड़ू राम यादव, सचिव सुरेश यादव,संरक्षक चंद्राकर यादव,समाज के वरिष्ठ रोहित यादव,कुंभकरण यादव,बिंदु यादव, एवं यादव समाज के सभी बंधुजन एवं समस्त वार्डवासियों की उपस्थिति रही।

साथ ही यादव वंश के बालक -बालिकाओ द्वारा स्थापित श्रीकृष्ण जी मूर्ति स्थापना में वार्ड पार्षद व महापौर जी की विशेष उपस्थिति व सहयोग दान स्वरुप प्राप्त हुआ। अंतिम में रात्रि 12 बजे के बाद श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव में वार्ड पार्षद द्वारा कृष्ण मंदिर में दूध,दही,घी,एवं अन्य मेवा मिष्ठान के साथ पूजा अर्चना की गईं। उसके पश्चात दही हांडी फोड़ का कार्यक्रम उक्त वार्डवासियों व यादव वंश के भाइयों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।उक्त जानकारी वार्ड अध्यक्ष उमेश राजपूत ने दी।

सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed