तुलसी विवाह पर धूमधाम से निकाली -शालिग्राम जी की बारात ।
तुलसी विवाह पर धूमधाम से निकाली -शालिग्राम जी की बारात । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- कार्तिक मास की एकादशी तिथि पर भाई सत्यनारायण, प्रकाश एवं पी.जोशी परिवार में धूमधाम के साथ तुलसी विवाह महापर्व का आयोजन किया गया ।पूरे विधिविधान से विद्वान पंडितों द्वारा तुलसी और शालिग्राम जी का विवाह संपन्न कराया । बारात गाजे-बाजे के साथ श्रीराम मंदिर नया तालाब से रवाना हुई और निवास स्थल पर पहुंची जहां बारात का भव्य स्वागत किया गया। परिवार की महिलाओं ने मंगल गीत गाकर तुलसी माता का पूजन किया और वैवाहिक रस्में निभाई।इस अवसर बड़े संख्या परिवार जन,इष्ट मित्र एवं समाज के लोग शामिल रहे ।


