नाबालिक बालिका से छेडछाड करने वाले आरोपी को थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने महज चंद घंटे के भीतर पहुंचाया सलाखों के अंदर।

0

थाना सहसपुर लोहारा जिला- कबीरधाम (छत्तीसगढ़)।

नाबालिक बालिका से छेडछाड करने वाले आरोपी को थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने महज चंद घंटे के भीतर पहुंचाया सलाखों के अंदर।

थाना में रिपोर्ट की भनक से क्षेत्र से भागने के फिराक मे था आरोपी।

आरोपी के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक- 207/23 धारा -341,354क, 354घ भा.द.वि. 8,12 पोस्को एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही।

लोहारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही को देखते हुए नाबालिक के परिजन एवं क्षेत्रवासीयो ने पुलिस की जमकर की सराहना।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागी अधिकारी लोहारा श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक श्री विकास बघेल के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र को पूर्णता अपराध मुक्त बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना क्षेत्रांतर्गत के नाबालिक बालिका के परिजनों द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि मेरी नाबालिक लडकी प्रतिदिन की तरह सुबह: स्कूल गई थी, और शाम करीबन 04 बजे छुटट्टी होने के बाद स्कूल की ओर से टियूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। जैसे ही ठेठवार पारा स/लोहारा के पास करीबन 04/15 बजे शाम को पहुची थी।उसी समय यशंवत साहू नामक व्यक्ति पीछे से आया और रास्ता रोक कर बेईज्जती करने के नियत से मेरी नाबालिक लडकी का हाथ बाह को पकड़कर अपनी ओर खीचने लगा, तब मेरी नाबालिक लडकी किसी तरह से अपने आप को बचा कर भागी और रोते हुऐ घर आई और मुझे एंव मेरी पत्नि को घटना के बारे मे बताई है। जिसकी लिखित रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा में अपराध क्रमांक 207/23 धारा -341,354क, 354घ भादवि0 8,12 पोस्को एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। वरिष्ठ अधिकारी गणों का दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक श्री विकास बघेल के द्वारा तत्काल टीम गठित कर मामले की विवेचना एंव आरोपी के गिरफ्तारी हेतु आरोपी के मिलने के संभावित स्थानो में पता तलास व दबिस देकर आरोपी यशवंत साहु पिता त्रिभुवन साहु उम्र 19 साल साकिन साहु पारा सहसपुर लोहारा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। लोहारा पुलिस के त्वरित कार्यवाही से नाबालिक के परिजन एवं क्षेत्र वासियों के द्वारा पुलिस टीम की जमकर सराहन की गई है। उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के कुशल नेतृत्व में थाना सहसपुर लोहारा पुलिस टीम का सराहनी योगदान रहा।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *