राजनांदगाव कलेक्टर सभागृह में आयोजित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग नई दिल्ली की बैठक में नई शिक्षा नीति 2020 के संबंध में
जानकारी दी गयी यह बैठक माननीय न्यायाधीश श्री नरेन्द्र कुमार जैन अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग नई दिल्ली के तत्त्वाधान में संपन्न हुई. जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, माननीय हफीस खान जी सदस्य अल्पसंख्यक आयोग छ ग, आदरणीय पदाधिकारी गण, अल्पसंख्यक समुदाय (बौद्ध जैन शिख्ख ईसाई मुस्लिम एवं पारसी) से सम्मानिय अध्यक्ष, सचिव महोदय एवं सम्मानिय सदस्य,
एवं बौद्ध कल्याण समिति से अध्यक्ष क्रांति फुले जी, समिति के संरक्षक श्री दीपक कोटांगले जी, महासचिव नीति दामले जी एवम् राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग छ.ग. शासन से मा.संगीता गजभिये मैम जी सभी उपस्थित रहे अतएव मान० न्यायाधीश श्री नरेन्द्र कुमार जैन जी ने अल्पसंख्यकों को शैक्षणिक संस्थान के लिए, बच्चों को शिक्षा के लिए, छात्रवृत्ति एवं अन्य कार्यो के लिए क्या व कैसे अनुदान मिलता है की सम्पूर्ण जानकारी साजा की है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट