भाजपा के विजय विश्वास सम्मेलन मे पहूंचे रमन सिंह

मोहला मानपुर विधान सभा की नामांकन रैली व विजय विश्वास सम्मेलन मे छग के पूर्व मुख्यमंत्री, व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह हैली काप्टर से मोहला पहुंचे। जहांपर उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी, संजीवशाह जी गिरीनाथसिंह पूर्व मंत्री झारखंड,नीरेन्द्र जी,सुरेन्द्र जी झारख़ंड विधायक, जिला प्रभारी कोमल जंघेल,व चुनाव प्रभारी,लल्लन मिश्रा,सहित जिले के़सभी वरि़ष़्ठ व कनिष़्ठ कार्य कर्ता उपस्थित रहे। नांमाकन रैली बाजे गाजे व मांदरी नृत्य कर नगर भ्रमण करते हुये निकाली गई। कार्यक्रम को राजेशशर्मा, लखनकलामे,अरूणयादव,रमेश हिडामे ने संबोधित किया।

भाजपा प्रत्या़शी संजीव शाह ने कहा कि, यह शक्ति परीक्षण का समय है। दो माह पहले प्रत्याशी का नाम घोषित होते ही विपक्ष कमजोर हो गया । जिला कार्यलय को लेकर अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है। कार्यलय जहां है , वहीं रहेगे। भाजपा की आंख ,दिमाग व भाजपा का प्रत्या़शी बनकरहरबुथ मे जाकर इसबार विस मे कमल ़खिलाना है।
पूर्व मुख्यमंत्री डां.रमन सिंह ने कहा कि,छग मे बेईमानी ,भष्ट्राचारी व गुन्डागर्दी को समाप्त करने का चुनाव है। 15साल बनाम 05साल की तुलना करे तो एकतरफ चांऊर वाले बाबा,दूसरी तरफ दारू वाले मुख्य मंत्री है। प्रत्यासी संजीव शाह को मन और दिल का राजाबताया।
मोहला मानपुर विस मे कांलेज ,मोगरा बांध पुलपुलिया सडक स्कूलआस्पताल, आईटी आई, मंदिर देवालय, सभी सामाजका़भवन राष्ट्रिय राजमार्ग, पी एच ई आफिस,ककईपार से बागदोह मार्ग, जैसे कई कार्य हुये है।

भूपेश बघेल सरकार को लुट,बेईमानी भष्ट्राचारी लबारी का नारा देकर लबरा कहा। मोहला मानपुर विस मे कमल खिलाने का आव्ह्न किया।
मोहलासे योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट