राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल सुबह रतनपुर में माता रानी के करेंगे दर्शन व पूजा-अर्चना
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर…….बिलासपुर में राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू के प्रवास के कारण शुक्रवार को सुबह सात बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बिलासपुर-रतनपुर मार्ग ब्लॉक रहेगा। राष्ट्रपति मुर्मू शुक्रवार को रतनपुर स्थित महामाया देवी दर्शन करने आयेंगी। मां महामाया देवी की पूजा अर्चना के बाद गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। उनकी सुरक्षा को लेकर बुधवार से ही पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
बुधवार से ही यूनिवर्सिटी कैंपस को सील कर दिया गया है।
आईजी छाबड़ा व एसपी सिंह पर है सुरक्षा की जिम्मेदारी
राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी आईजी डॉ आनंद छाबड़ा हैं। इसके अलावा एसपी बिलासपुर संतोष कुमार सिंह इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 3 डीआईजी, 8 एसपी-सेनानी, 12 एएसपी-उप सेनानी, 25 डीएसपी-सहायक सेनानी, 60 निरीक्षक, 110 उप-निरीक्षक-अतिरिक्त उप-निरीक्षक, 110 प्रधान आरक्षक, 700 आरक्षक, 150 महिला आरक्षकों के साथ ही सशस्त्र जवानों की की ड्यूटी लगाई गई है।
छह घंटे ब्लॉक रहेगा बिलासपुर-रतनपुर मार्ग
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर में कुछ स्थानों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा गुरुवार 31 अगस्त की सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक पूरे कार्यक्रम की रिहर्सल की जाएगी। इसे देखते हुए बिलासपुर-रतनपुर मार्ग को छह घंटे बंद रखा जाएगा ।जवानों को उनके ड्यूटी पाइंट के लिए बुधवार से ही रवाना कर दिया गया ।
पुलिस ने बनाया डायवर्सन पाइंट।
पुलिस ने जारी किया डायवर्सन पॉइंट और बनाया डायवर्सन मार्ग
रायपुर से रतनपुर होकर कोरबा-कटघोरा जाने वाले हल्के वाहनों के लिए पेंड्रीडीह बाईपास चौक को डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है। यहां पेंड्रीडीह बाईपास से गुम्बर पेट्रोलपंप से लालखदान, तोरवा, मोपका तिराहा, लगरा, जांजी, से मोहरा, सेलर, डंगनिया, भाड़ी, जाली मार्ग से नेशनल हाइवे पर वाहन प्रवेश करेंगे।
कोरबा-कटघोरा से रतनपुर होकर रायपुर जाने वाले हल्के वाहनों के लिए जांजी-सेलर मोड़ को डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है। जाली, भाड़ी, डंगनिया, सेलर, मोहरा, जांजी, से मोपका, तोरवा, लालखदान, गुम्बर पेट्रोलपंप से पेंड्रीडीह बाईपास होकर आगे वाहन जाएंगे।
तखतपुर-कोटा से सकरी-रतनपुर से कटघोरा-कोरबा जाने वाले हल्के वाहनों के लिए सकरी बाईपास को डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है। सकरी बाईपास से गाड़ियां उस्लापुर, मंगला रेंग रोड 2, रेलवे क्षेत्र, तोरवा, मोपका तिराहा, लगरा, जांजी से सेलर, डंगनिया, भाड़ी, जाली मार्ग से आगे नेशनल हाइवे पर जाएंगी।
कोरबा-कटघोरा से रतनपुर-सकरी होकर तखतपुर-कोटा जाने वाले हल्के वाहनों के लिए जाली मोड़ को डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है। जाली मोड़ से भाड़ी सेलर, जांजी से मोपका तोरवा, रेलवे क्षेत्र से रिंग रोड, मंगला, उस्लापुर से होकर वाहन आगे जाएंगे।
पेंड्रा-केंदा मार्ग से कटघोरा-कोरबा की ओर जाने वाले हल्के वाहनों के लिए सिल्ली को डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है। सिल्ली से पाली होते हुए वाहन नेशनल हाइवे पर प्रवेश कर आगे जाएंगे।
पेंड्रा-केंदा मार्ग से रतनपुर होकर बिलासपुर-रायपुर-जांजगीर जाने वालों के लिए महामाया चौक रतनपुर को डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है। वाहन महामाया चौक रतनपुर से रेस्ट हाउस रोड, जाली मोड़ से भाड़ी, सेलर, जांजी से मोपका होकर शहर में प्रवेश करेंगे. इसके बाद आगे जाने के लिए तोरवा-लालखदान वाले मार्ग से जाएंगे।
बिलासपुर शहर से रतनपुर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए महामाया चौक बिलासपुर को डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है। यहां से वाहन सरकंडा रोड से मोपका फिर जांजी मोड़ से होते हुए सेलर, भाड़ी, जाली मोड़ होकर रेस्ट हाउस रतनपुर जा सकेंगे।