भूपेश सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचा हमारा लक्ष्य :–सीमा यादव

0

भूपेश सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचा हमारा लक्ष्य :–सीमा यादव

भसोसे की यात्रा के माध्यम से गांव में में सीमा यादव का जनसंपर्क
रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा
छुरिया-खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती सीमा यादव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भरोसे की यात्रा की शुरुआत की गई है। यह यात्रा के माध्यम से भूपेश बघेल सरकार के योजनाओं को लेकर गांव गांव में यात्रा पहुंच रही हैं। गांव में जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती सीमा यादव का ग्रामवासी द्वारा फूल माला से जोरदार स्वागत किया जा रहा है। श्रीमती सीमा यादव ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की और हर वर्ग के लिए काम किया है। जिसका परिणाम है।कि आज किसान युवाओं महिलाओं में भूपेश बघेल सरकार के प्रति व्यापक समर्थन दिख रहा है। भूपेश बघेल सरकार ने किसानों के कर्जा माफ कर 2500 रू में धान की खरीदी की। जिससे आज किसान की आय में वृद्धि हुई है ‌। भूमि हिन परिवारो को सालाना 7000 रू की मदद देने का काम भूपेश बघेल सरकार ने किया है। आज छत्तीसगढ़ का किसान समृद्ध व खुशहाल हुआ है।

भरोसे की यात्रा विभिन्न गांव बखरूटोला , नादिया,बिजेपार,झाडीखैरी,बेदाडी खेडेपार,मालडोगरी,गुवालडंड में पहुंची। जहां श्रीमती सीमा यादव द्वारा सभी ग्रामवासियों से चर्चा कर उन्हें भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही उनको मिलने वाली योजनाओं की जानकारी भी ली।  भरोसे की यात्रा जैसे जैसे गांव पहुंच रही है। वहां युवा बच्चे बुजुर्ग सभी यात्रा का जोरदार स्वागत कर रहे हैं। व पूरे गांव में श्रीमती सीमा यादव के द्वारा  छत्तीसगढ़ में पुनः किसान के बेटा भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाने का आवाहन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *