सिंगारपुर/भटापारा:- मावली माता प्रांगण सिगारपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह जिसमे तहसील साहू संघ भाटापारा एवं चारों परिक्षेत्र के पदाधिकारियो ने पद एवं गोपानियता की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र साव ने अपने संबोधन में समाज को सामाजिक एकता और सौहार्द्र बनाए रखने का संदेश दिया। विधायक इन्द्र साव ने शिक्षा, स्वावलंबन और युवाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया ताकि समाज और अधिक सशक्त व समृद्ध बन सके। जिला साहू संघ के अध्यक्ष सुनील साहू ने समस्त नव- पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब सभी सदस्य एकजुट होकर समाज हित में कार्य करेंगे। जिला अध्यक्ष द्वारा पांचों परिक्षेत्र के समस्त पदाधिकारीगण, ग्राम प्रमुख, सेवानिवृत्त कर्मचारी, शासकीय कर्मचारीगण, पंचायत प्रतिनिधि, पार्षदगण,साहित्यकार, पत्रकार तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वजातीय बन्धुओं को अभिनंदन पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में रेवाराम साहू जिला संरक्षक, दिनेश साहू जिला महामंत्री, जीतराम साहू जिला कार्य. अध्यक्ष ,राजाराम साहू जिला कोषाध्यक्ष, सरोज साहू तहसील अध्यक्ष सुहेला परिक्षेत्र उपस्थित थे । इस गरिमामयी कार्यक्रम में रवि साहू युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक, राजेश साहू नगर अध्यक्ष, तिलक साहू, नारायण(नभ)साहू, कमला साहू, तेजराम साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। शपथ लेने वाले तहसील साहू संघ एवं परिक्षेत्र के पदाधिकारीगण- पन्नालाल साहू अध्यक्ष, दीनदयाल साहू संरक्षक ,चंद्रप्रकाश साहू कार्यकारी अध्यक्ष, सुन्दर साहू उपाध्यक्ष, कल्याणी साहू उपाध्यक्ष, लोकनाथ साहू सचिव, बाबूलाल साव, ढेलूराम साहू,अजय अमृतांशु, अमृत साहू, भारत साहू, तिरिथ साहू, नंद कुमार साहू, लिलेश्वरी साहू, इन्द्राणी साहू, रामनाथ साहू, रामकुमार साहू,सरजू साहू, चिंताराम साहू , राजकुमारी साहू, माखन साहू , लाला साहू, तिहारू साहू, देशीराम साहू, गणेश साहू, मनोहर साहू, सहदेव साहू मोपर परिक्षेत्र अध्यक्ष, कोमल साहू मोपका परिक्षेत्र अध्यक्ष, रामसागर साहू सिंगापुर परिक्षेत्र अध्यक्ष,दयालू साहू तरेंगा परिक्षेत्र अध्यक्ष ने शपथ लिया । शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ो की संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *