भारत विश्वकप 2023 टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को 20 साल बाद हराकर चुकाया हिसाब
भारत विश्वकप 2023 टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को 20 साल बाद हराकर चुकाया हिसाब, शमी ने लिया पांच विकेट, कोहली का बेहतर प्रदर्शन ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी
धर्मशाला, – भारत ने विश्वकप 2023 के खेले गये मुकाबले न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ,धर्मशाला स्टेडियम में बड़े टारगेट का सफलता पूर्वक पूरा किया।
मोहम्मद शमी के पांच विकेट के बाद विराट कोहली के बड़े अर्धशतक से भारत ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए रविवार को यहां एक दिवसीय विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया, ।
टांस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 273 रन बनाए।
भारतीय टीम ने 274 का टारगेट 6विकेट के नुकसान में हासिल करने में सफल रहा ।इसमें विराट कोहली के मैच विनिंग पारी 95 रन का विशेष योगदान रहा ।
मो. शमी ने विश्वकप 2023 के पहले मैच पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया ।शमी प्लेयर आंफ दी मैच रहे ।
विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 मैच में यह भारत की चौथी जीत है। भारत ने न्यूजीलैंड को विश्व कप में पिछली बार 20 साल पहले 2003 में सेंचुरियन में हराया था।.