पखांजुर में चार दिवसीय ब्लॉक (कोयलीबेड़ा) स्तरीय बस्तर ओलंपिक का भव्य समापन समारोह संपन्न

0

पखांजुर में चार दिवसीय ब्लॉक (कोयलीबेड़ा) स्तरीय बस्तर ओलंपिक का भव्य समापन समारोह संपन्न

4317 खिलाड़ियों की भागीदारी, सभी विजयी प्रतिभागि विजेता मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत

समापन में रहे मुख्य अतिथि श्रीमती श्याम वत्ती मांडवी अध्यक्ष ज. पंचा.कोयलीबेड़ा, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री नारायण साहा अध्यक्ष नगर पंचा. पखांजूर

छत्तीसगढ़ शासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं की खेल प्रतिभा को पहचानने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से चार दिवसीय ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ का आयोजन दिनाँक 30/10/2025 से किया जा रहा था,जिसका समापन आज 02/11/2025 को विकासखंड कोयलीबेड़ा में पखांजूर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में मुख्य अतिथि श्रीमती श्यामवती मांडवी अध्यक्ष जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा, समापन समारोह अध्यक्ष श्री नारायण साहा अध्यक्ष नगर पंचायत पखांजूर, विशेष अतिथि श्री शंकर सरकार उपाध्यक्ष नगर पंचायत पखांजूर, नगर पंचायत पखांजूर के पार्षदगण, भारतीय जनता पार्टी के विशिष्ट कार्यकर्तागण, विभिन्न विभागों के अधिकारी वर्ग के गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। विकासखंड कोयलीबेड़ा के बस्तर ओलंपिक समारोह श्री टी.आर. देवांगन एसडीएम पखांजूर एवं श्री उदय नाग मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के कुशल नेतृत्व एवं उत्कृष्ट मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के सभी 103 ग्राम पंचायत के पंचायत स्तर और स्कूल के 7494 खिलाड़ियों ने अपना नाम पंजीयन कराए हैं जबकि 4317 खिलाडी प्रतियोगिता में भाग लिए हैं। इस आयोजन को दो वर्ग में बांटा गया है जूनियर वर्ग में 14 से 17 वर्ष के युवक भाग लिए हैं वही सीनियर वर्ग के लिए कोई उम्र बंधन नहीं है।
बस्तर ओलंपिक में विभिन्न खेल एथलेटिक्स विभिन्न लंबाई के दौड़ ,लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, तीरंदाजी, कराते एवं बैडमिंटन, फुटबॉल खो-खो,कबड्डी,व्हालीबाल आदि खेलों का आयोजन किया गया जहां पर क्षेत्र के ग्रामीण एवं सुदूर अंचल से आए खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
उपरोक्त खेलों में एकल प्रतिस्पर्धा की खेलों में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडीयो एवं सामूहिक प्रतिस्पर्धा की खेलों में विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार के रूप में उन्हें विजयी मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गया। सभी विजयी खिलाड़ी 05/11/2024 से जिला मुख्यालय कांकेर में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता में भाग लेकर विकासखंड का नेतृत्व करेंगे।

समापन के अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन आदिवासी ग्रामीण अँचल के प्रतिभाओं को उन्हें राज्य और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मंच प्रदान करते हैं। इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि अनुशासन भाईचारा और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है।

इस आयोजन को संपन्न कराने में विकासखंड कोयलीबेड़ा के शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग ,उद्दानीकी विभाग, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है इन विभागों से श्री एस सी बैध, अशोक कुमार टांडिया, प्रदीप विश्वास, देव कुमार शील बीईओ कोयलीबेड़ा, बिप्लव बनर्जी बीआरसी कोयलीबेड़ा, लक्ष्मण केवांट,
व्यायाम शिक्षक शंभू साहा , जगत राम ध्रुव, संतोष साहा, राम शरण वैष्णोव ,सोमारी मंडावी, देवेंद्र गौर, शोभन बनर्जी, चंचला सिंहा, श्रद्धा टांडेकर, खेल के संयोजक एवं निर्णायक भोला प्रसाद ठाकुर, संतोष जायसवाल, प्रकाश चौधरी, परिमल राय, कृष्णेन्दू आईच, कृपा सिंधु घरामी, दिनेश नाग, संजय बैरागी कृष्णपाल राणा, अजीत ठाकुर, शिखा दास, , ललिता ठाकुर, संध्या कोर्राम, रजत दास, डी एल राय, कुसुम जैन, राजेंद्र कलामें,तापस समददार, गुरु दास बनर्जी, उषा टाले, अर्चना मरकाम, राधा कौशल ,सरोज मरकाम, प्रकाश ध्रुव, रितिका काउडे, अशोक उर्वासा ,धनेश्वर खांडेकर, इंद्रेश निषाद ,यशवंत कुमार ठाकुर, कन्हेयालाल कचलाम, परमेश्वर साहू, अरुण रावटे, विष्णुपद वेद , चुनिंदा विश्वास ,बलविंदर कौर, पूर्णिमा विश्वास संजय बैरागी ,मंदाराम स्वामी पारस ध्रुव सहित सभी जोनों के ग्राम पंचायत सचिव असमंज हीरा, अंजाम दीवान, कमलेश मंडावी, दलसु उसैंडी , मंतोष घरामी, अनुतोष मंडल , कथ्यलाल मरकाम, निरंजन सरकार, रंजीत विश्वास ,शुभाष दास एवं जनपद पंचायत के कर्मचारीगण खेलो को संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए।

पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *