असामाजिक तत्वो पर डोंगरगढ़ पुलिस की लगातार कार्यवाही। CNI News
राजनांदगांव
थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
असामाजिक तत्वो पर डोंगरगढ़ पुलिस की लगातार कार्यवाही।
आदतन अपराधियों के खिलाफ आगामी गोविन्दा उत्सव, सुरक्षा के मद्देनजर की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
धारा 151 जा०फौ0 के 06 प्रकरण पर कार्यवाही।
असामाजिक तत्वो पर रखी जा रही है पैनी नजर।
नाम आरोपीगण-
1- रितेश मंडावी पिता शंकर मंडावी उम्र 30 साल साकिन महावीरपारा डोंगरगढ़।
2- भारत गोड पिता शिवराम गोड उम्र 35 साल साकिन चौथना डोंगरगढ़।
3- अरमान खान पिता अनीषा खान उम्र 19 साल साकिन बंगालीपारा डोंगरगढ़।
4- सुजित उके पिता काबडू उके उम्र 40 साल साकिन इंदिरा नगर डोंगरगढ।
5- विनय मिश्रा पिता दामोदर मिश्रा उम्र 25 साल साकिन मोचीपारा डोंगरगढ।
6- शेख अब्दूल सरीफ पिता शेख अब्डून मजीउ उम्र 50 साल साकिन राधिका नगर डोंगरगढ।
डोंगरगढ़ शहर वासियो के द्वारा अगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव दिनांक 07/09/2023 को एंव गोविन्दा पर्व (दही लूट) दिनांक 08/09/2022 को मनाया जाना प्रस्तावित। शहर वासियो के द्वारा गोविन्दा पर्व पर चौक चौराहो पर दही लूट का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रावासियो एंव आसपास के सरहदी राज्यो के नागरिको द्वारा कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है, शहर में काफी भीडभाड रहती है इस संबंध में आवश्यक चर्चा/ शांति पूर्ण व्यवस्था बनाये रखने हेतु आयोजकगण सभी धर्मो के वरिष्ठ नागरिक / समाजसेवी / पदाधिकारी एंव पत्रकार बंधु व नागरिको की बैठक दिनांक
25/08/22 को थाना प्रांगण में आहूत किया गया था। शहर वासियो के द्वारा गोविन्दा पर्व को सौहाद्र एंव शांतिपूर्वक मनाने जाने हेतु शहर के आदतन बदमाश जो हमेशा लडाई झगडा मारपीट में संलिप्त रहते है। एैसे 06आरोपियो को प्रतिबंधित करने धारा 151, 107 / 116 (3) जा०फौ0 के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। और लगातार इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।