विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के तहत कलेक्टर ने ली सेक्टर अधिकारियों की बैठक
प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट:
आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष मंे सेक्टर अधिकारियों और पुलिस सेक्टर अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों को दूरीवार एवं स्कूलवार रूट चार्ट बनाकर प्रत्येक मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने और मूलभूत सुविधाओं में कमी पाए जाने पर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्रों तक पहुंच मार्ग है या जर्जर है की यथास्थिति, रैम्प निर्मित है या मरम्मत योग्य है, मूलभूत सुविधा बिजली, पेयजल, फर्नीचर, महिलाओं के लिए अलग प्रसाधन सुविधा, मोबाईल कनेक्टिविटी की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कमजोर मोबाइल कनेक्टिविटी वाले सुदुर क्षेत्र के मतदान केंद्रों यथा बालघाट, खेड़ा, आमाडोब, ठारपथरा के मतदान केंद्रांे में मोबाइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की जांच एवं निर्धारण करने, बदमाशों, धमकी और धमकी के स्त्रोत की पहचान करने, अनुचित प्रभाव डालने वाले लोगों पहचान करने और सूचना तंत्र मजबूत बनाने कहा ताकि ऐसी घटनओं से संबंधित जानकारी को तुरंत ट्रैक किया जा सके। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद रूप तिवारी, एसडीएम पेंड्रारोड एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री अमित बेक सहित सभी सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।