स्वदेशी को आत्मनिर्भरता का मंत्र बना रहे हैं बसना मंडल नरेन्द्र यादव
बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने आज बसना मंडल के विभिन्न ग्रामों का दौरा करते हुए ग्रामीणजनों से संवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भावना “स्थानीय के लिए वोकल बनो” को आत्मसात करते हुए लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग और जीएसटी कटौती से मिले लाभों की जानकारी दी।
नरेन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का उद्देश्य है – “भारत को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, ताकि गाँव से लेकर शहर तक हर व्यक्ति स्वदेशी उत्पादों के माध्यम से देश की प्रगति में भागीदार बने।”
उन्होंने ग्रामीणजनों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें, छोटे व्यापारियों से खरीदारी को बढ़ावा दें और देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने में अपना योगदान दें।
श्री मंडल अध्यक्ष ने कहा कि
“स्वदेशी अपनाना सिर्फ़ आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। जब हम अपने देश के उत्पादों को अपनाते हैं, तब हम भारत की मेहनत, कौशल और सम्मान को अपनाते हैं।”
ग्रामीणों ने भी नरेन्द्र यादव के इस संदेश का स्वागत किया और प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
मुख्य रूप से महामंत्री सरोज पटेल जी, उपाध्यक्ष भरत चौधरी जी, एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
