अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कोरबा – गणेश विसर्जन के दौरान झगड़ा विवाद होने पर धारदार चाकू से हत्या करने के आरोपी को सीएसईबी चौकी पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद करते हुये माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये सीएसईबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन पटेल ने अरविन्द तिवारी को बताया गत दिवस 28 सितंबर को प्रार्थी राजकुमार राव पिता दुजराम राव उम्र 43 साल निवासी बरपारा कोहड़िया चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा (छग) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसके मोहल्ले में गणेश चतुर्थी पर गणेशजी बैठाये थे। आज विसर्जन के लिये सभी मोहल्ले वाले बाजे गाजे के साथ लेकर कोहड़िया फिल्टर प्लांट नहर लेकर जा रहे थे। सायं करीब छह बजे बजे पीपरपारा कोहडिया के स्कुल के सामने पहुंचे थे उसी समय ढोढ़ीपारा
भैसखटाल मोहल्ले के भी लोग गणेश विसर्जन करने जा रहे थे। उनमें से एक लड़का मेन रोड के डिवाईडर के बीच में लगे पेड़-पौधों को उखाड़ रहा था , जिसे मोहल्ले के भूपेन्द्र गुप्ता एवं प्रार्थी के पुत्र हरीश राव मना किये। इसी बात पर झगड़ा विवाद चालू हो गया तथा एक लड़का धारदार चाकू लेकर पहले भूपेन्द्र गुप्ता को जान से मार देने की नियत से भूपेन्द्र गुप्ता के गर्दन पर हमला कर दिया तथा चाकू से इसके पुत्र हरीश राव के सीने में प्राणघातक हमला कर घोंप दिया। मौके पर ही हरीश राव उम्र करीब 17 वर्ष की मृत्यु हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी सीएसईबी जिला कोरबा में अपराध कमांक 435 / 2023 धारा 302 ,307 भादवि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साथ ही घटना से आहत भूपेन्द्र गुप्ता को उपचार हेतु जिला अस्पताल कोरबा में दाखिल कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया , जो पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा रॉबिन्सन गुड़िया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक मृत्युंजय पाण्डेय तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल को मामले में त्वरित सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही कर मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश प्राप्त हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक मृत्युंजय पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने अधिनस्थ स्टाफ के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना कारित करने वाले मुख्य आरोपी सुदीप चौहान उर्फ दउ पिता रामकृपाल चौहान उम्र 19 साल निवासी ढोढीपारा भैसंखटाल चौकी सीएसईबी जिला कोरबा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया गया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग दो धारी चाकू जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करने उपरांत आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। सीएसईबी चौकी पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *