21 अक्‍टूबर’ 2023

पुलिस स्मृति दिवस पर 231 बटालियन सीआरपीएफ ने शहीदों को याद किया

आज दिनांक 21/10/2023 को केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी०आर०पी०एफ) की 231 वीं बटालियन ने जावंगा, गीदम मुख्‍यालय प्रांगण में पुलिस स्‍मृति दिवस का आयोजन किया।इस अवसर पर श्री सुरेन्‍द्र सिंह, कमांडेंट 231 बटालियन ,श्री जयन पी सैमुएल द्वितीय कमान अधिकारी, श्री मुकेश कुमार चौधरी उप कमाण्‍डेंट, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने वाहिनी मुख्‍यालय स्थित शहीद स्मारक स्‍थल पर माल्‍यर्पण किया एवं शहीदों को सशस्‍त्र सलामी दी और मौन रखा।

231 वीं वाहिनी के अधिकारियों व जवानों ने उन सभी वीर जवानों को याद किया जिन्‍होंने मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्‍च बलिदान दिया। शहीद स्‍मारक स्‍थल पर श्री सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍डेंट 231 बटालियन ने जवानों को संबोधित करते बताया कि 21 अक्‍टूबर 1959 को लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र “हॉट स्प्रिंग” में सीआरपीएफ की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए चीनी सेना से डटकर मुक़ाबला किया और अंत मे अपने प्राण न्‍यौछावर कर दिये थे।

उनके इस बलिदान को प्रतिवर्ष 21 अक्‍टूबर को पुलिस स्‍मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है। इस मौके पर कमाण्‍डेंट महोदय ने जवानों को अपने दायित्‍वों का निर्वाहन पूर्ण ईमानदारी व निष्‍ठा से करने के लिए प्रेरित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *