पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस के साथ 01 अंतर्राज्यीय सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस
दिनांक 29.09.2023
पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस के साथ 01 अंतर्राज्यीय सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार
थाना गंज क्षेत्रांतर्गत चेकिंग के दौरान गुरूद्वारा पास 03 नग पिस्टल एवं 01 नग जिन्दा कारतूस के साथ आरोपियों को पकड़ा गया रंगे हाथ।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम की बड़ी कार्यवाही।
आरोपियान पिस्टल की अवैध रूप से बिक्री करने की, थे फिराक में।
आरोपियों के कब्जे से 03 नग पिस्टल, 01 नग जिंदा कारतूस, 02 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 30,000/- रूपये किया गया है जप्त।
आरोपी अफजल खत्री है मूलतः अनुपपुर (म.प्र.) का निवासी।
आरोपी अफजल खत्री पूर्व में मध्यप्रदेश से आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।
आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
गिरफ्तार आरोपियों से पिस्टल व जिंदा कारतूस को कहां से लाया गया है, के संबंध में की जा रहीं है विस्तृत पूछताछ।
विवरण – आगामी विधानसभा चुनाव, त्यौहारी सीजन व गणेश चतुर्थी विसर्जन को दृष्टिगत रखने के साथ ही अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्रों के अपराधिक तत्वों सहित संदिग्धों की चेकिंग कर उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को अवैध रूप से पिस्टल व कट्टा रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 29.09.2023 को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन व उसके आसपास के क्षेत्रों सहित दोपहिया/चारपहिया वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रहीं है। इसी दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा गुरूद्वारा के पास दो व्यक्तियों को चेक करने पर उनके पास पिस्टल व जिंदा कारतूस रखा होना पाया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम अफजल खत्री एवं सोनू मिश्रा निवासी रायपुर का होना बताया। पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर दोनों के द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों के द्वारा पिस्टल व जिंदा कारतूस को अवैध तरीके से क्रय-विक्रय करना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से 03 नग पिस्टल, 01 नग जिंदा कारतूस, 02 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 30,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों से पिस्टल व जिंदा कारतूस को कहां से लाया गया है, इस संबंध में दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।
आरोपी अफजल खत्री पूर्व में मध्य प्रदेश में आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी
01. अफजल खत्री पिता अनवर खत्री उम्र 37 साल निवासी एम.पी.सी.बी. कॉलोनी चचाई थाना चचाई जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश हाल पता – अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
02. सोनू मिश्रा पिता जी.डी. मिश्रा उम्र 36 साल निवासी व्ही.आई.पी कॉलोनी खनिजनगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
*कार्यवाही में निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. सरफराज चिश्ती, कृपासिंधु पटेल, आर. दिलीप जांगडे, हिमांशु राठौड़, राकेश पाण्डेय, प्रमोद बेहरा, राजिक खान तथा थाना गंज से सउनि. शंकर साहू एवं शिवदयाल वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*