चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार, रिमाण्ड में भेजा गया जेल
रायपुर पुलिस
दिनांक-28.09.2023
प्रेस विज्ञप्ति
चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार, रिमाण्ड में भेजा गया जेल
आरोपियों के कब्जे से चोरी के 28 नग लोहे के ऐगल किये गये बरामद
दिनांक 27.09.2023 को प्रार्थी हीरा महानंद थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 26.09.2023 के शाम 06ः00 बजे से दिनांक 27.09.2023 के सुबह 06ः00 बजे के मध्य 30 नग लोहे के ऐंगल कीमती 20,000/-रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि अज्ञात चोर के विरूध्द अपराध क्रमांक 563/23 धारा 379 भादवि. पंजीबध्द कर अज्ञात आरोपी की पता साजी के दौरान सूचना संकलन के आधार पर दिनांक 27.09.2023 को आरोपियो के कब्जे से चोरी गये मशरूका 28 नग लोहे के ऐगल किमती 19500 रूपये एवं आरोपियो द्वारा घटना मे उपयोग मे लाये आंटो वाहन क्रमांक सीजी 04 टीए 0975 किमती 60,000 रूपये को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।
मशरूका- 28 नग लोहे के ऐगल
कार्यवाही में विशेष भूमिका- थाना मंदिर हसौद के निरीक्षक रोहित मालेकर, सहा. उप निरीक्षक
विनोद सिंह, आर. 1310 राकेश हिरवानी, आर. 2372 राकेश साहू , आर. 305 लुकेश्वर वर्मा
गिरफ्तार आरोपी-
1- संतोष यादव पिता तुलवा राम यादव उम्र 46 वर्ष साकिन-ग्राम दरबा थाना मंदिर हसौद रायपुर
2- शत्रुघन धीवर पिता बिसहत धीवर उम्र 45 वर्ष साकिन-ग्राम दरबा थाना मंदिर हसौद रायपुर
3- डेरहा राम पटेल पिता नंदुराम पटेल उम्र 39 वर्ष साकिन-ग्राम दरबा थाना मंदिर हसौद रायपुर
4- यादराम पुरैना पिता बाबूलाल पुरैना उम्र 30 वर्ष साकिन-ग्राम दरबा थाना मंदिर हसौद रायपुर
5- महेन्द्र पटेल पित खिलावन पटेल उम्र 39 वर्ष साकिन-ग्राम दरबा थाना मंदिर हसौद रायपुर