पुरी शंकराचार्यजी संगठन द्वारा की गई सामूहिक हनुमत आराधना
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर एवं हिन्दू राष्ट्र प्रणेता अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज द्वारा सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा शीघ्र हिन्दू राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आज पूर्णिमा तिथि को श्रीसुदर्शन संस्थानम् शंकराचार्य आश्रम रायपुर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसमें आनंदवाहिनी प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सीमा तिवारी , आदित्यवाहिनी प्रदेश अध्यक्ष टीकाराम साहू , रुद्रानंद महाराज , संजय सिंह , के. एन मिश्रा , राकेश राजगड़िया , राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय , रविशंकर पाण्डेय , मीना पाण्डेय , हिना पाण्डेय , दानेश्वर पाण्डेय , रोशनी पाण्डेय उपस्थित रहे।इसी कड़ी में मुस्कान भवन बिलासपुर , अभनपुर , दुर्गा मंदिर बरौंडा चौक महासमुंद , तेतरकुटी हिंगलाजिन मंदिर , पामगढ़ , रायगढ़ , मुंगेली सहित सभी जिला इकाईयों में सामूहिक हनुमत आराधना के तहत हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। यह सामूहिक पाठ अब प्रांतीय स्तर पर प्रत्येक माह के पूर्णिमा तिथि को निर्धारित समय शाम छह बजे से सात बजे तक संगठन के बैनर के साथ मठ – मंदिर – कार्यालय में प्रत्येक जिला , जोन , नगर , ग्रामीण स्तर तक समस्त इकाईयों में एक साथ आयोजित किया जाना है। जिससे कि समाज में प्रत्येक स्तर पर हिन्दू राष्ट्र निर्माण के प्रति सक्रियता एवं जागरुकता का वातावरण निर्मित हो। उल्लेखनीय है कि आज से दो वर्ष पूर्व चातुर्मास्य के अवसर पर श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी से पूज्य शंकराचार्यजी ने आगामी साढ़े तीन वर्षों ( 42 माह ) में भारत को हिन्दू राष्ट्र के रूप में उद्भाषित होने की घोषणा की थी। उपरोक्त घोषणा के क्रियान्वयन हेतु लगभग आधा समय बीत चुका है अतः बचे हुये समय में समस्त सनातनी धर्मावलंबियों से अपेक्षा है कि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर पुरी शंकराचार्यजी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये अपने कार्यक्षेत्र को सुसंस्कृत , सुरक्षित , सम्पन्न , सर्वहितप्रद , सेवा परायण व्यक्ति एवं समाज के समूह के रूप में परिवर्तित करें , यही सशक्त हिन्दू राष्ट्र निर्माण की आधारशिला होगी।उपरोक्त अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में जनजागरण हेतु प्रत्येक पूर्णिमा को आयोजित सामूहिक हनुमत आराधना में संगठन के सभी सदस्य इस अभियान को सफल बनाने में संघर्षरत हैं। संगठन का मानना है कि हनुमानजी बल , बुद्धि , विद्या के प्रतिमूर्ति हैं , जो भी श्रद्धापूर्वक उनकी आराधना करता है उसको ऐच्छिक फल की प्राप्ति होती है। सामूहिक हनुमत आराधना से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त कर हम सब हिंदू राष्ट्र के संकल्प को पूरा कर सकते हैं।