आज अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन सेडी भाटापारा के द्वारा हेवी मोटर वेहिकल प्प्रशिक्षुओं के लिए प्रमाण एवं लइसेंस वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 23.09.2023 किया गया था। इस

0

आज अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन सेडी भाटापारा के द्वारा हेवी मोटर वेहिकल प्प्रशिक्षुओं के लिए प्रमाण एवं लइसेंस वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 23.09.2023 किया गया था। इस कार्यक्रम में अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड के श्री महावीर सिंह बोलिया जी (यूनिट हेडद्धए),श्री ईश्वर सभापति जी (लॉजिस्टिक हेड), अन्तर्यामी जी (एचआर हेड) वही फाउण्डेशन से श्री हिमाद्रि जी (सीनियर रिगिनल मैनेजर) श्री मिथुन पालीवाल जी (जोनल मैनेजरद्ध) और सभी सेडी के कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की सुरुवात सभी अतिथियों द्वारा दिप प्रज्वलित करके किया गया। तत पश्चात् सेडी के प्राचार्य जी ने कार्यक्रम की रुपरेखा पर प्रकाश डाला वही हिमाद्रि जी ने सभी प्रषिक्षुओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दिए, यूनिट हेड जी ने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रशिक्षुओं से ट्रेनिंग अनुभव पूछे, लॉजिस्टिक हेड जी ने सभी की धन्यवाद् किया इस कार्यक्रम के लिए और हमारे अच् आर. हेड जी ने ड्राइविंग के नए अवसर की जानकारी दिए, वही कुछ प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव साझा किये जिसमे टीकेश्वर साहू जी ने अपने ट्रेनिंग के अनुभव बताये, वही अमित यदु को स्किल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। अंततः सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटों से सम्मानित किया गया और संजीव वस्त्रकार जी (प्लेसमेंट अफसरद्) ने स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन की घोषणा कि गयी।

लोकेशन/ सिमगा
रिपोर्टर /ओंकार प्रसाद साहू
मों. नं.9399627970

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed