ग्रह नक्षत्र ने बिगड़ा राखी का त्यौहार।बहनों को शुभ मुहूर्त की तलाश।
हिंदुओं का सभी त्योहार मुहूर्त के आधार पर होता है चाहे शादी हो चाहे गृह प्रवेश चाहे पूजा पाठक हर कार्य के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश रहती है और आज राखी का त्यौहार इसी पेज फंस गया है कि 30 अगस्त को राखी का त्यौहार है या 31 अगस्त को कई ज्योतिषों का कहना है कि 30 अगस्त को भी मुहूर्त है और 31 अगस्त को आंशिक मुहूर्त है कई ज्योतिषों ने अपने लेटर पैड में 30 अगस्त को भी सुबह 10:30 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक मुहूर्त बताया गया है पर कई लोग इस पर सहमत नहीं है कई ज्योतिष शास्त्रों का कहना है कि सुबह 4:00 बजे से पंचक लगे हैं और सुबह 10:30 बजे से भद्रा लगा हुआ है इन दोनों कल में राखी नहीं बांधा जाता और उनका कहना है कि रात्रि 9:30 बजे से कल 31 अगस्त तक राखी बांधा जा सकता है नौजवान पीढ़ी का कहना है कि जब बच्चा पैदा होता है तब मुहूर्त नहीं होता और मृत्यु जब होती है तब मुहूर्त नहीं होता फिर व्यक्ति जीवन भर शुभ मुहूर्त के पीछे क्यों भागता है यह सवाल अभी भी स्थापित है