प्रा. शा. कामता में राष्ट्रीय खेल दिवस व रक्षाबंधन का पर्व मनाया

0

सिमगा:- सिमगा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला कामता में राष्ट्रीय खेल दिवस व रक्षाबंधन के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया बच्चों ने राखी निर्माण कार्यशाला में सहभागिता निभाते हुए स्थानीय व घरेलू स्तर पर उपलब्ध सामग्रियों से कलात्मक थाली सजाओ व राखी निर्माण कर अपने रचनात्मकता को आकार दिया बच्चों के द्वारा अपने सृजनात्मक अभि व्यक्ति का परिचय देते हुए भाई-बहन के प्यार को जीवंत रखते हुए भाईयों की कलाई में राखी बांधी उसके बाद राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया ।

जैसे खो-खो, फुगड़ी, बिल्लस कंचा,भौरा,गोटा तिरीपासा जैसे स्थानीय खेलों में सभी बच्चों की सहभागिता रही। कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठिका मनीषा वर्मा ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ छिपी रचनात्मक प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जाता रहा है जिससे बच्चे पढ़ाई को बोझिल न समझे कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक में मीनाक्षी देवांगन, रीचा बाला गुप्ता ,अशोक देवांगन, एवं अतीश कुमार साहू, का विशेष योगदान रहा ।


CNi NEWS सिमगा से ओंकार प्रसाद साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed